PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना का शुभारंभ किया, इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा। इसके तहत कई राज्यों में पीएसीएस यानी प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटीज के 11 गोदामों का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने कहा कि “आज हमने अपने किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्टोरेज स्कीम या भंडारण स्कीम शुरू की है। इसके तहत देश के कोने-कोने में हजारों वेयरहाउस बनाए जाएंगे। हजारों गोदाम बनाए जाएंगे। जैसे मेरा सुझाव है कि हमारी कोऑपरेटिव लिस्ट बनाए कि कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आज हम बाहर से लाते हैं, विदेशों से लाते हैं। अब हम इम्पोट नहीं करेंगे सहकारी क्षेत्र इसमें क्या कर सकता है। उनके लिए देश में ही एक सपोर्ट सिस्टम बनाना है। ये जिम्मेदारी सहकारी संस्थाएं बहुत आसानी से ले सकती हैं।”