Ramnagar: पर्यटन सीजन आते ही कॉर्बेट पार्क हुआ 31 मई तक पैक

Ramnagar: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटन जोन 31 मई तक हुए पैक, कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद कॉर्बेट पार्क के अंदर विश्राम गृहों में रुकना होता है, लेकिन उसके लिए कई दिनों और महीने पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है, बता दें कि डे सफारी व नाईट स्टे के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सभी स्लॉट्स 31 मई तक फुल हो चुके है।

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों की तादाद में देशी पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं, सैलानियों की सबसे पंसदीदा जगहों में कॉर्बेट पार्क शुमार है। पर्यटन सीजन शुरू होते होते यही वजह है कि कॉर्बेट पार्क के सभी जोन पैक हो चुके हैं। पर्यटन सीजन के शुरुआत से ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटन जोन रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी के लिए पैक हो चुके हैं। कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में बने लगभग सभी कक्ष यानी रूम नाइट स्टे के लिए 31 मई तक फुल हो चुके हैं, कॉर्बेट के आसपास के रिजॉर्ट में भी लगातार बुकिंग आ रही हैं, जिससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है।

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वनों और वन्यजीवों के दीदार करने के लिए पर्यटकों में खासा क्रेज देखा जाता है, कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को निहारने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। हर साल की तरह इस बार भी गर्मियां शुरू होते ही और पर्यटन सीजन के आगमन को लेकर पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क के भी सभी जोन के विश्राम कक्ष और जिप्सी परमिट को पर्यटकों ने ऑनलाइन ही बुक करा लिया है।

इस वक़्त कॉर्बेट पार्क के सभी रात्रि रूम नाइट स्टे के लिए 31 मई तक फुल हैं, ऐसे में जिन पर्यटकों को नाइट स्टे के लिए पार्क के अंदर कक्ष नहीं मिल पा रहे हैं, उन पर्यटकों में खासी मायूसी है। ऐसे में अगर कोई अपनी बुकिंग कैंसल करता है, तभी उन्हें कक्ष उपलब्ध हो पाएंगे। कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट सफारी के लिए बुकिंग करवाई है। जिसमें ढिकाला, सर्फदुली, ग़ैरल,सुल्तान,बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोनानदी, दुर्गा देवी, पाखरौ और मुंडिया पानी पर्यटन जोन के साथ ही तराई पश्चिमी का फाटो जोन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *