PM Modi: दुनिया में तनाव और संघर्ष के बीच भारत और आसियान की मित्रता अहम- पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी ने आसियान के साथ उसके संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है। लाओस के विएंतियान में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और आसियान ग्लोबल साउथ के साथ-साथ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र में भागीदार थे।

उन्होंने कहा कि भारत-आसियान मित्रता, कॉर्डिनेशन, संवाद और सहयोग ऐसे समय में खास तौर से अहम है जब दुनिया संघर्ष और तनाव का सामना कर रही है। पीएम ने कहा कि “मेरा मानना ​​है कि 21वीं सदी एक एशियाई सदी- भारत और आसियान देशों की सदी है।” बता दे कि लाओस की दो दिन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी 19वें इस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “10 वर्ष पहले मैंने भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी की घोषणा की थी, पिछले एक दशक में इस नीति ने भारत और आसियान देशों के ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है। आसियान केंद्रीयता को प्रमुखता देते हुए 2019 में हमनें इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव लॉन्च किया था। ये आसियान आउटलुक और इंडो-पैसिफिक को कॉम्प्लिमेंट करता है। पिछले वर्ष क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए मैरीटाइम एक्सरसाइज की शुरुआत की गई है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आसियान क्षेत्र के साथ हमारा व्यापार लगभग दोगुना होकर 130 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है। आज सात आसियान देशों के साथ भारत की डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्टिविटी है और शीघ्र ही ब्रुनेई के साथ भी सीधी उड़ानें शुरू होंगी।… आसियान क्षेत्र में सिंगापुर पहला देश था जिसके साथ हमने फिनटेक कनेक्टिविटी स्थापित की और अब ये सफलता अन्य देशों में भी दोहराई जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *