P20 Summit: संसदों को मानवता के बेहतर भविष्य की रूपरेखा तैयार करनी चाहिए- ओम बिरला

P20 Summit:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पी20 शिखर सम्मेलन में कहा कि संसदीय बहस को मानवता के बेहतर भविष्य की रूपरेखा तैयार करने का जरिया बनना चाहिए। ‘लाइफ: लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ विषय पर उन्होंने जी20 और दूसरे आमंत्रित देशों के सांसदों से संसद में मिशन लाइफस्टाइल पर चर्चा करने की अपील की।

ओम बिरला ने कहा कि जिन विषयों पर यहां चर्चा की जाती है वे संसदों में जारी रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि कानूनों में बदलाव पर भी विचार किया जाना चाहिए। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जी20 के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पी20 अहम है।

उन्होंने कहा कि पी20 शिखर सम्मेलन के लिए चुने गए सभी विषय मानव केंद्रित हैं. ओम बिरला ने कहा कि “इस संसदीय शिखर सम्मेलन में चर्चा के लिए केंद्रित विषय लिए गए हैं जो मानव केंद्रित हैं। उन विषयों पर इस सम्मेलन में विस्तार से चर्चा होगी और उस चर्चा के बेहतर परिणाम भी निकलेंगे ऐसी मेरी आशा है।

P20 Summit: P20 Summit:  

ओम बिरला ने कहा कि विमेन डेवलपमेंट से लेकर विमेन लेड डेवलपमेंट और पब्लिक डिजिटल प्लेटकॉर्म से लोगों के जीवन में आए बदलाव पर भी चर्चा होगी। जिन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, वो चर्चा हमारी संसदों के अंदर भी आगे चलती रहे, संसदीय डिप्लोमेसी मानवता के बेहतर भविष्य का माध्यम बने, हम जी20 के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पी20 के समर्थन की आशा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *