Operation Sindhu: इजराइल-ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच 160 भारतीयों को लेकर जा रहा विमान कुवैत भेजा

Operation Sindhu: इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच 160 भारतीय को लेकर आ रहे एक विमान को कुवैत की ओर मोड़ दिया गया है, क्योंकि क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों पर ईरानी हमलों के कारण हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया।

इस विमान में सवार भारतीय रविवार को इजराइल से जॉर्डन पहुंचे थे और उन्हें सोमवार दोपहर को अम्मान से इस विमान के जरिए रवाना किया गया था।

सोमवार को दोपहर ढाई बजे अम्मान से कुवैत और फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या जे91254 को 22 जून को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी बमबारी के जवाब में ईरान के हमलों के कारण बीच रास्ते में ही दिशा बदलकर कुवैत लौटना पड़ा।

इस्लामिक गणराज्य ने फोर्डो, नतांज़ और एस्फाहान में ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने में इजराइल के साथ मिलकर काम करने के अमेरिकी फैसले के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।

विमान में सवार पोस्ट-डॉक्टरल फेलो अरविंद शुक्ला ने फोन पर बातचीत में बताया कि निकाले गए लोगों को हवाई अड्डे के एक हॉल में रखा गया है और आगे के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।

दिल्ली में विदेश मंत्रालय और कुवैत में दूतावास अधिकारियों के संपर्क में हैं और हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *