Op Ajay: ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है, इजराइल से दो नेपाली नागरिकों समेत 143 लोगों को वापस लाया गया।
भारत ने उन भारतीयों की इज़राइल से वापसी की सुविधा के लिए 11 दिन पहले ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया था जो हमास-इज़राइल संघर्ष की वजह से घर वापस आना चाहते हैं।
Op Ajay: 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “छठी #ऑपरेशन अजय उड़ान नई दिल्ली में उतरी। उड़ान में 2 नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्री सवार थे।”
हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों का स्वागत किया, पिछली पांच चार्टर्ड उड़ानों में 1,200 से अधिक लोग इज़राइल से घर वापस आ गए हैं।