Monsoon: हिमाचल से मानसून की हुई विदाई, इस सीजन 18 फीसदी कम हुई बारिश

Monsoon: हिमाचल में दक्षिण-पश्चिम मानसून वापस चला गया, इसके साथ राज्य में इस साल 18 फीसदी कम बारिश हुई, आईएमडी के अनुसार राज्य में 27 जून को मानसून ने दस्तक दी थी और 29 जून तक ये सभी हिस्सों में पहुंच गया था, हिमाचल प्रदेश में पिछले साल छह अक्टूबर को मानसून ने विदाई ली थी।

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में इस साल 600.9 मिमी औसत बारिश हुई, जो 18 प्रतिशत कम है जबकि सामान्य बारिश 734.3 मिमी होती है। राज्य में साल 1922 में सबसे ज्यादा बारिश 1314.6 मिमी हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून के प्रवेश किए जाने के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 186 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग लापता हैं, हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 1,360 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मौसम विशेषज्ञ संदीप शर्मा ने कहा कि मानसून जो है दो अक्टूबर को पूरे प्रदेश से विड्रॉल हो चुका है। पूरे प्रदेश में जो बारिश है वो सामान्य से 18 परसेंट कम हुआ है। जिलों की बात करें तो शिमला, कुल्लू और मंडी में सामान्य स्तर पर बारिश दर्ज की गई है। और जिलों चंबा, हमीरपुर, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पीति यहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है पूरे सीजन में।

इसके साथ ही कहा कि सबसे अधिक बारिश शिमला थी, जहां सामान्य से 15 परसेंट अधिक बारिश दर्ज की गई है। सबसे कम जो जिला था वो लाहौस स्पीति थी, जहां 69 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है सामान्य से। अगक मंथवाइज बात करे तो जून माह में जो बारिश थी वो 54 परसेंट थी, जुलाई में 29 फीसदी और अगस्त में पांच फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। सितंबर के दौरान चार फीसदी अधिक दर्ज की गई थी।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *