Manali: ताजा बर्फबारी से टूरिस्टों के चेहरे खिले, टूरिज्म इंडस्ट्री को भी मिली राहत

Manali: हिमाचल प्रदेश के मनाली और इसके आसपास के इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का इंतजार कर रहे टूरिस्ट इस मशहूर हिल स्टेशन पर मजा लेने के लिए उमड़ पड़े। इस सीजन में मनाली उन चुनिंदा टूरिस्ट स्पॉट में शामिल हैं जहां बर्फबारी हुई है।

मनाली में हुई ताजा बर्फबारी टूरिस्टों के चेहरों पर मुस्कान लाई तो इसने टूरिज्म सेक्टर को भी राहत पहुंचाई है, टूरिज्म यहां की इकोनॉमी का खास जरिया है। मनाली में बिछी सफेद बर्फ की चादर के बीच कुछ टूरिस्टों ने पैराग्लाइटिंग की तो कुछ अपने-अपने अंदाज में बर्फबारी का मजा लेते हुए दिखाई दिए।

टूरिस्ट का कहना है कि “मैं पहली बार मनाली आया हूं, मैंने सोचा था कि भारी बारिश की वजह से एक्टिविटीज नहीं होंगी, लेकिन ये शानदार है, और मैंने बर्फबारी का बहुत मजा लिया। इसके साथ ही कहा कि आज हमने इतना एनज्वॉय किया है कि आई कान्ट एक्सप्रेस। ऑफ कोर्स बहुत मजा आया पैराग्लाइडिंग करके और जब से हम आए हैं, हम एक बजे से हैं, हम इतना एनज्वॉय कर रहे हैं, बहुत ज्यादा, स्नो है, हो रही है कॉन्टीन्यूअसली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *