केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को बताया कि निपाह वायरस से 14 साल के लड़के की मौत के बाद मलपुरम जिले की सबसे बड़ी पंचायत पांडिक्कड़ में घर-घर सर्वेक्षण के लिए करीब 144 टीमें तैनात की गई हैं। केरल के मलप्पुरम में 14 साल के लड़की की रविवार को निपाह वायरस की वजह से मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मृतक लड़के के छह दोस्तों और 68 साल के शख्स के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को पांडिक्कड़ पंचायत के 307 घरों में बुखार की जांच की। केरल में पांडिक्कड़ पंचायत वायरस का सेंटर प्वाइंट है। यहां से बुखार के 18 मामले सामने आए।
अनक्कयम पंचायत में 310 घरों में किए गए सर्वेक्षण के दौरान बुखार के 10 मामले मिले।