Jammu-Kashmir: श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में पीएम मोदी के स्वागत के लिए उमड़े लोग

Jammu-Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार की यात्रा के लिए बख्शी स्टेडियम पूरी तरह तैयार है। स्टेडियम को हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा दिखाई दे रहा है, वहीं पीेएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 2019 में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पीएम मोदी की घाटी की ये पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी के श्रीनगर दौरे के दौरान उनका काफिला जहां से भी गुजरेगा वहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है औऱ कही जगहों पर बैरीकेड्स भी लगाए गए हैं।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, जम्मू और कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ को देश को समर्पित करेंगे।पीएम मोदी ‘देखो अपना देश पीपल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा कैंपेन’ भी लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री चैलेंज्ड बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलेपमेंट (सीबीडीडी) योजना के तहत चुने गए टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की भी घोषणा करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,000 पदों के लिए नियुक्ति पत्र भी देंगे औऱ सरकारी योजानाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।, जिनमें महिला उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं, लखपति दीदियां, किसान और उद्यमी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *