Jammu-Kashmir: गुलमर्ग में लोकप्रिय हो रहा है स्नो इग्लू

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में स्नो इग्लू के अंदर से कैफे चलाने का प्रयोग सैलानियों के बीच बेहद हिट साबित हो रहा है, यह विचार कश्मीर के एक कारोबारी का था। कश्मीर में कई हफ्ते मौसम ड्राई रहा, अब बर्फबारी के बाद गुलमर्ग में सैलानियों की संख्या बढ़ रही है, इसके साथ ही नए बने स्नो इग्लू कैफे की ओर भी सैलानी खिंचे आ रहे हैं।

स्नो इग्लू कैफे की लोकप्रियता को देखते हुए इस साल और बेहतर कैफे बनाने की योजना बनाई गई, होटल के लॉन में एक खुली जगह पर बने स्नो इग्लू का ग्लास हर मौसम में खुला रहता है। इसके भीतर से आसपास के खूबसूरत पहाड़ों का नजारा देखने को मिलता है।

अनोखा इग्लू पॉलीकार्बोनेट स्ट्रक्चर से बना है। इसके अंदर रोशनी, बैठने और हीटिंग की बेहतरीन व्यवस्था है, होटल के मुताबिक इग्लू के अंदर कैफे बनाने का विचार स्कैंडिनेवियाई देशों से लिया गया है। सैलानियों का कहना है कि कश्मीर में इग्लू कैफे का ये हमारा पहला अनुभव है। सुना तो मैडम के साथ मिलकर बुक किया और यहां पर आकर कल कैंडल लाइट डिनर और अभी गोंडोला राइड करके आए और कॉफी ऑर्डर किया। तो प्राइवेसी अच्छी है और डिनर भी सर्विंग वगैरह सब कुछ अच्छा है। तो हमने बहुत इंजॉय किया यहां पर।”

इसके साथ ही कहा कि “शानदार है। हम लोगों ने इंस्टाग्राम पर देखके। हमको पता नहीं था कि इतना अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। फर्स्ट टाइम आए हैं। तो आप नजारा भी देख सकते हैं। सब बर्फ का डाली गिरा पड़ा है। कल रात को हमने यहां पर कैंडल लाइट डिनर भी किया। बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। स्नोफॉल भी हो रहा था और अभी हम लोग ने कॉफी ऑर्डर की। तो अच्छा था, बहुत अच्छा था।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *