Jammu-Kashmir: वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में होगा सुधार, लगेंगी फसाड लाइटिंग

Jammu-Kashmir: वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द ही सुविधाओं को और बेहतर बनाएगा। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने सुविधाएं बढ़ाने का फैसला किया है क्योंकि पिछले दो साल से मंदिर आने वाले श्रद्घालुओं की संख्या बढ़ी है।

अंशुल गर्ग ने कहा कि नए वैष्णवी भवन को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है जो अगले 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन बनने के बाद 300 से ज्यादा यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया जा सकेगा, कटरा में यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना श्रद्धालुओं के लिए बड़ी समस्या है जो नवरात्रि और नए साल के दौरान बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि मुश्किलों को कम करने के लिए अब रेलवे स्टेशनों पर डेडिकेटेड रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाए जाएंगे, उनके मुताबिक रेलवे से इसके लिए इजाजत मिल गई है। गर्ग के मुताबिक श्राइन बोर्ड का टारगेट अगले छह महीनों में कटरा रेलवे स्टेशन पर 10 डेडिकेटेड रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू करना है, अंशुल गर्ग ने कहा कि कटरा से वैष्णवी भवन के बीच खास जगहों पर फसाड लाइट लगाई जाएंगी।

श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि “जैसा कि हम देख रहे हैं, जो यात्रा संख्या में रूझान है वो बढ़ती तरफ है, और पिछले दो वर्षों में दोनों साल में 90 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए आए थे और उसी के अनुसार ही बोर्ड की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, चाहे वो भर्ती संख्या यात्रा संख्या के अंदर सुविधाएं देने की बात हो। या फिर यात्री सेवाओं में उत्कर्षता लाने की बात हो। दोनों पहलुओं पर बोर्ड काम कर रहा है। अकोमोडेशन की बात करे तो भवन पर पिछले साल हमने देखा दुर्गा भवन के आने से काफी सारे अकोमोडेशन में वृद्धि हुई है। उसी तर्ज पर एक नया वैष्णवी भवन का निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है और अगले आने वाले 18 महीनों में वो मुंकबल किया जाएगा। जिससे तकरीबन अधिकर 300 यात्री भवन पर रुक पाएंगे। इसके साथ ही कटरा में भी यात्रियों की जो रजिस्ट्रेशन है उसके लिए काफी परेशानियां लोग भीड़ के दिनों में महसूस करते थे खासकर के नवरात्री है नववर्ष के दिनों में उसको देखते हुए रेलवे स्टेशन पर एक यात्री रजिस्ट्रेशन काउंटर के निर्माण शुरू कर दिया जा रहा है और जिसके लिए रेलवे से अनुमति भी मिल गई है और हमारी कोशिश है कि अगले छह महीनों में एक 10 डेडिकेटेड काउंटर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होंगे, ताकि रेल से आने वाले यात्री हैं वो तुरंत अपना पंजीकरण करा के यात्रा की तरफ प्रस्थान कर सकें।

उन्होंने कहा कि कटरा से लेकर भवन तक जितने भी हमारे प्रॉमिनेंट स्पॉट हैं, मंदिर हैं, जैसे अर्धकुमारी है या भवन परिसर हैं, इन सभी की जो फसाड लाइटिंग का प्रोजेक्ट बोर्ड से शुरू किया है। जैसा कि हम देखते हैं अयोध्या का राम मंदिर हो उज्जैन का महाकालेश्वर हो या अमृतसर का स्वर्ण मंदिर हो रात में वो जगमगाते रहते हैं, फसाड लाइटिंग के जरिए तो उसी तर्ज पर प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। और हमारी कोशिश है कि आने वाले चैत्र नवरात्रि में यात्रियों को सौगात के रूप में इस प्रोजेक्ट को लोकार्पण कर दिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *