Jammu-Kashmir: पर्यटन विभाग और कश्मीर ने सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन और वन्यजीव संरक्षण कोष के सहयोग से जम्मू-कश्मीर के पंपोर के चटलाम वेटलैंड रिजर्व में ‘बर्ड फेस्टिवल 2023’ का आयोजन किया।
जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे, कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया.
समारोह में पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रकृति की सैर और पक्षी विशेषज्ञों के साथ बातचीत जैसे कार्यक्रम को आयोजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट भी बांटे गए।
पर्यटन विभाग के उप-निदेशक ने बताया कि “उपमहाद्वीप में पक्षियों की लगभग 1300 प्रजातियां हैं, और उनमें से 600 से अधिक कश्मीर में पाई जाती हैं। इनमें से कई प्रवासी पक्षी हैं। हमारे पास साइबेरिया, मध्य एशिया से पक्षी आते हैं क्योंकि वो अत्यधिक सर्दी की स्थिति बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए वो हल्की सर्दी वाले स्थानों पर चले जाते हैं और फिर मार्च में वापस चले जाते हैं। ये प्रकृति का अद्भुत नजारा है।”
इसके साथ ही मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि ‘आज पर्यटन विभाग ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, यहां के स्थानीय लोगों के सहयोग से इस चटलाम वेटलैंड को रिवाइव किया जा रहा है। आपने देखा होगा कि इस वेटलैंड में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी भी आ रहे हैं।”