Jammu: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवानों ने देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। बीएसएफ के जवान देशभक्ति से भरे गीतों पर डांस करते नजर आए, इस दौरान जवानों ने कहा कि वो बीएसएफ को ही अपना परिवार मानते हैं।
बीएसएफ अर्धसैनिक बल है, इसके जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं। देश के पांच केंद्रीय बलों में शामिल बीएसएफ गृह मंत्रालय के तहत काम करता है।
बीएसएफ एसआई रितु नागर ने कहा कि “बीएसएफ खुद में एक बहुत बड़ी फैमिली है। आप देख रहे हैं जब भी कोई ओकेजन आता है, कोई भी फेस्टिवल हो। यहां पर अलग-अलग धर्मों के लोग हैं। अलग-अलग स्टेट से आए हैं, अलग-अलग कल्चर है। लेकिन बीएसएफ का हमारा पूरा फैमिली है। कोई भी फेस्टिवल आता है एक साथ आते है। जोश में, जोश में अच्छी तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। आप देख रहे हैं कि स्वतंत्रता दिवस का हम लोग कितनी अच्छी तरह से सेलिब्रेशन मना रहे हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “घर से दूर रहने का हमारा कोई अफसोस नहीं है। हमारा एक परिवार है और हम बहुत खुशी से सेलिब्रेट करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। ऐसे ही, इसी जोश के साथ। स्वतंत्रता दिवस पर हम लोग मैसेज ये ही देंगे कि बीएसएफ फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है वो बॉर्डर पर तैयार खड़ी है। दुश्मन का सामना करने के लिए इसलिए आप लोग खुशी से स्वतंत्रता दिवस मनाइए अपने घर पर।