Jammu: अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

Jammu:  सालाना अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, यात्रा का परमिट लेने के लिए जम्मू के चुनींदा बैंक शाखाओं से भारी संख्या में लोग पहुंचे। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंची गुफा मंदिर की 52 दिन चलने वाली यात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त तक चलेगी।

बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन के लिए देश भर में 542 बैंक शाखाओं को चुना है। बैंकों की वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। पंजाब नेशनल बैंक डिप्टी जनरल मैनेजर का कहना है कि “लोगों का उत्साह देखकर मन बहुत खुश है। रजिस्ट्रेशन का जो प्रोसेस है वो काफी इजी हो गया है। आज से दो साल पहले मैनुअल करते थेइसको तो कलर बॉडी सिस्टम था जब कुछ तो काफी टाइम लगता था। इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है, आधार कार्ड बेस है, बायोमेट्रिक एक्सेस करते हैं साथ में कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट चाहिए होता है। इन्ही चीजों के साथ-साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है। 150 रुपए रजिस्ट्रेशन फिस है इसकी।”

अमरनाथ यात्रा दो रास्तों से हो सकती है, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम से पारंपरिक 48 किलोमीटर का रास्ता और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा लेकिन तेज चढ़ाई वाला बालटाल रास्ता। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक दोनों रास्तों पर एक साथ यात्रा शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *