Heat Wave : देश में बढ़ता जा रहा गर्मी का सितम, शहरों में बरस रही आग

Heat Wave :अप्रैल का महीना अपने आखिरी दौर में है और गर्मी का सितम भी लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी कहर बनकर टूट रही है. मौसम विभाग ने आज यानी 18 अप्रैल के लिए 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही देश के शहरों के तापमान में भी भारी बढ़त दर्ज की जा रही है. आलम ये है कि अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है.

इन 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेष और पुडुचेरी के यानम में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अवाला कई शहरों में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. इसमें महाराष्ट्र के कई शहर शामिल हैं.

Heat Wave :

Heat Wave :

इन राज्यों में सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक तापामान
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दिनों कई राज्यों में सामान्य से 5 डिग्री तक ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और बिहार में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया.

वहीं, उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो पंजाब, उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी 3 से 5 डिग्री तक तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा गुजरात, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकनाल, राजस्थान, विदर्भ, अंडमान निकोबार में 2 से 3 डिग्री सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.

क्या होती है हीटवेव?
अगर किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है तो उसे हीटवेव घोषित की जाती है.

Heat Wave :

Heat Wave :

इन इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने एक्टिव पश्चिमी विक्षोम के चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है. वहीं, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले गिरने की संभावना है.

इन राज्यों में आंधी-तूफान के आसार
आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख,  गिलगित, मुजफ्फराबाद में बिजली के साथ आंधी-तूफान के आसार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *