दक्षिण राज्य केरल में कोच्चि के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है. इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है. यह ब्लास्ट कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ब्लास्ट हुआ, उस वक्त हॉल में दो हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे.
चश्मदीदों ने बताया कि एक के बाद एक पांच धमाके हुए, जिसके बाद हॉल में आग लग गई. ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की. इस ब्लास्ट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम करेगी. सीएम पिनाराई विजयन से बात के बाद अमित शाह ने ब्लास्ट वाली जगह एनआईए और एनएसजी की टीम भेजने के निर्देश दिए हैं. एनआईए और एनएसजी की टीम इस ब्लास्ट की सघन जांच करेगी.