Guwahati: देश के कई राज्यों में आसमानी आफत तबाही मचा रही है, असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया।
शहर की करीब-करीब सभी सड़कें पानी में डूब गईं, तेज बारिश की वजह से लोग कई घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे, रुक्मिणी गांव के लोगों का कहना है कि बारिश के तीन दिन बाद भी पानी कम नहीं हुआ है।
इलाके के लोग शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि बारिश की वजह से उन्हें हर साल ऐसे ही हालातों से दो-चार होना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “बहुत तकलीफ होता है पानी से, आना-जाना प्रॉब्लम हो जाता है। खाने-पीने का चीज है हमारे पास अभी, लेकिन लाने में बहुत तकलीफ होता है, पानी पूरा तीन दिन कंटन्यू हो गया, थोड़ा सा कम हुआ है, पहले इससे डबल था। कोई नहीं आया, आया था पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, थोड़ा रबड़ बोट दिया था, इसी में उन लोगों का काम हो गया।”