Finance Minister: छठी बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण

Finance Minister: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करने जा रहीं हैं, यह रिकॉर्ड होगा। इसमें पांच सालाना बजट और इस बार पेश होने वाला अंतरिम बजट शामिल है, उनसे पहले सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच वित्त मंत्री के रूप में लगातार छह बार बजट पेश किया था।

एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ निर्मला सीतारमण, पहले के सभी वित्त मंत्रियों जैसे मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी। इन नेताओं ने लगातार पांच बजट पेश किये हैं। एक फरवरी को वित्त मंत्री के अंतरिम बजट से मौजूदा सरकार को आगामी लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार बनने तक कुछ धन खर्च करने का अधिकार मिलेगा।

बता दे कि आगामी लोकसभा चुनाव की वजह से अंतरिम बजट में कोई बड़ा नीतिगत बदलाव नहीं हो सकता है, पिछले महीने सीतारमण ने अंतरिम बजट में किसी भी ‘शानदार घोषणा’ से इनकार करते हुए कहा था कि ये आम चुनाव से पहले सिर्फ वोट ऑन अकाउंट होगा, वोट ऑन अकाउंट पर संसद से मंजूरी मिलने के बाद मौजूदा सरकार अप्रैल से जुलाई में होने वाले खर्चों के लिए पैसे निकाल सकेगी।

नांगिया एंडरसन अध्यक्ष ने बताया कि “वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम अंतरिम बजट में जबकि पूरे कर स्ट्रक्टर में कोई बदलाव नहीं है, कुछ विशेष कर छूट और रियायतें थीं। प्रमुख घोषणाओं को 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद तक के लिए टाला जा सकता है, बजट से मौजूदा दिक्कत को दूर करने और भविष्य के आर्थिक विकास की नींव रखने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य चुनाव से पहले लंबे समय के लिए आर्थिक उद्देश्यों के साथ तत्काल राजकोषीय जिम्मेदारियों को संतुलित करना है।”))

संभावना है कि लोकसभा चुनावों के बाद जून के आसपास नई सरकार बनेगी। नई सरकार जुलाई में पूरा बजट पेश करेगी। निर्मला सीतारमण दूसरी महिला हैं, जो केंद्रीय बजट पेश करेेंगी। उनसे पहले इंदिरा गांधी ने 1970-71 का बजट पेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *