Durga puja: आरजी कर कांड की वजह से कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल की थीम ‘लज्जा’

Durga puja: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कांकुरगाछी रोड स्टेशन पंडाल की थीम नवरात्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है, इस पंडाल की थीम ‘लज्जा’ रखी गई है। लज्जा का मतलब होता है शर्म, थीम का मकसद महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकना है।

इस पंडाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई भयावह वारदात के विरोध में मां दुर्गा को शर्म से अपना मुंह ढंकते हुए दिखाया गया है। पंडाल में ‘महिला उत्पीड़न से जुड़ी और शर्म को दिखाती कई मूर्तियां हैं। जो सदियों से महिलाओं के साथ होने वाली भयावहता और हिंसा का प्रतीक हैं।

पूजा कमिटी के सचिव बिस्वजीत सरकार ने कहा कि “हमारी थीम का नाम ही है ‘लज्जा’ इसलिए मां शर्म से अपना मुंह ढक रही है। यही दिखाने जा रहे हैं कि ‘लज्जा’। पश्चिम बंगाल में जो घट रहा है, रेप और मर्डर, पोस्ट पोल वॉयलेंस, आरजी कर, हासखाली, कामदूनी एक के बाद एक रेप और मर्डर यही हम दिखाने की कोशिश किए हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *