Delhi: महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स और फेस्टिवल का उद्घाटन

Delhi: क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की प्रेरक कहानी पर आधारित नाटक दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में दिखाया गया, ‘गगन दमामा बाज्यो’ नाटक पीयूष मिश्रा और हेमंत पांडे का था। इसका मंचन 19वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स के उद्घाटन के मौके पर किया गया।

छह दिन चलने वाले थिएटर फेस्टिवल में महाकाव्य की कहानियों, उत्पीड़न, नैतिकता, साहस और धैर्य जैसे विषयों पर 10 नाटक दिखाए जाएंगे. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सांस्कृतिक आउटरीच प्रमुख जय शाह ने कहा कि महोत्सव में मराठी, मलयालम, बंगाली, हिंदी, हिंदुस्तानी और अंग्रेजी में नाटक दिखाए जाएंगे।

महोत्सव में भाग लेने वाले नाटक कॉस्ट्यूम डिजाइन, कोरियोग्राफी और स्क्रिप्ट सहित 13 वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे, दिग्गज डायरेक्टरों और एक्टरों की जूरी 20 मार्च को विजेताओं का ऐलान करेगी। एक्टर और जूरी के सदस्य विनय पाठक ने कहा कि उन्हें देश भर से आए उम्दा नाटक देखने का बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि थिएटर फेस्टिवल 19 मार्च को खत्म होगा और उसी दिन नीलम मानसिंह निर्देशित गिरीश कर्नाड की हयवदना दिखाई जाएगी। इसको लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रमुख- सांस्कृतिक आउटरीच जय शाह ने बताया कि “हर साल की तरह, ये विविधता से भरी नाटकों की सीरीज है। इसमें संगीत है, व्यंग्य है, राजनीति आधारित नाटक हैं, ऐसे नाटक हैं जो प्रचलित सामाजिक प्रथाओं पर आधारित हैं। ये अलग-अलग विचारों, शैलियों और भाषाओं का महोत्सव है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *