Covid Updates: एक बार फिर डराने लगा कोरोना, इन राज्यों में कोरोना वायरस से हो रही मौत

Covid Updates : देश में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है. एक्टिव मामलों के साथ ही अब मौत के मामले भी हर दिन रिकॉर्ड किए जा रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने बुधवार को 4,435 नए मामले दर्ज किए और 15 लोगों की जान चली गई. इससे पहले मंगलवार को 3,038 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे और 9 लोगों की मौत हुई थी. अकेले राजधानी दिल्ली की बात करें तो 4 अप्रैल को यहां एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई और महाराष्ट्र में 711 मामले सामने आने के साथ ही 4 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई. उत्तराखंड में महज 20 दिनों में कोरोना के 3 मामले सामने आए.

Covid Updates :

Covid Updates :

पंजाब में भी एक बार फिर कोरोना का असर दिखने लगा है. राज्य में स्वास्थ मंत्रालय ने बीते 24 घंटे के आकड़े जारी कर बताया कि होशियारपुर और जालंधर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 38 नए मामले दर्ज किए गए. मंगलवार (4 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में मरने वाले 9 कोरोना मरीजों में से दिल्ली और पंजाब से दो-दो मौतें हुईं, जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र और उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई.

इससे पहले भारत ने सोमवार (3 अप्रैल) को 3641 ताजा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए और कुल 11 मौतें हुईं. इसमें महाराष्ट्र से तीन और दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई. इसमें केरल की तरफ से जारी किए गए चार मौत के मामले भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि देश में कोविड मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि,अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.

दिल्ली-महाराष्ट्र के आंकड़े :

Covid Updates :
Covid Updates : दिल्ली (Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra) में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 521 नए केस मिले हैं, 216 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हुई. महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए जिनमें से 218 मुंबई में मिले हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में पिछले सात दिनों में 11 मौतें हुई हैं.

केंद्रीय मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,77,204 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 की दैनिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 6.1 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 2.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

Covid Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 163 दिनों (पांच महीने और 13 दिन) में सबसे ज्यादा है. एक्टिव केस की बात करें तो इनकी संख्या बढ़कर 23,091 हो गई है. ताजा मामलों के बाद भारत में कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,33,719)हो गई है. 15 मौत होने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *