Covid Cases: देश में कोरोना से मौत के तीन नए मामले आए सामने

Covid Cases: भारत में कोराना के 180 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,804 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है, तीनों मामले महाराष्ट्र के हैं।

पांच दिसंबर, 2023 तक कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई थी। लेकिन ठंड की वजह से मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में 841 नए मामले सामने आए थे, जो मई 2021 में रिपोर्ट किए गए सबसे ज्यादा मामलों का 0.2 फीसदी है।

सूत्रों के मुताबिक कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 नए मामलों में तेजी से इजाफा नहीं हो रहा है। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले इस वैरिएंट के मरीजों की संख्या में भी इजाफा नहीं हुआ है और ना ही मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। भारत ने अतीत में कोरोना की तीन लहर आई थीं। अप्रैल-जून 2021 के दौरान डेल्टा वैरिएंट में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले और इससे होने वाली सबसे ज्यादा मौंतें दर्ज की गई थीं।

सात मई, 2021 को सबसे ज्यादा 4,14,188 नए कोरोना मामले सामने आए थे और इस दिन 3,915 मौतें दर्ज की गईं। 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसकी वजह से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा है, जिसका नेशनल रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है। वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना की 220.67 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *