Bajaj Auto: बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 20 फीसदी बढ़ी

Bajaj Auto:  बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 20 फीसदी बढ़कर 4,69,531 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने 3,92,558 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री सितंबर 2023 में बेची गई 2,53,193 यूनिट से 23 फीसदी बढ़कर 3,11,887 वाहन हो गई।

निर्यात सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1,57,644 यूनिट हो गया। इसमें कहा गया, समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 4,00,489 इकाई रही, जो पिछले वर्ष इसी माह में बेची गई 3,27,712 इकाई से 22 फीसदी ज्यादा है।

कंपनी ने कहा, इसमें से घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,59,333 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,02,510 इकाइयों से 28 फीसदी ज्यादा है।

निर्यात सालाना आधार पर 13 फीसदी ज्यादा 1,41,156 इकाई रहा, जबकि सितंबर 2023 में 1,25,202 इकाई था, कमर्शियल वाहनों की बिक्री पिछले महीने छह फीसदी बढ़कर 69,042 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 64,846 इकाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *