Army chief: सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम- उपेंद्र द्विवेदी

Army chief: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी 77वें सेना दिवस समारोह में शामिल हुए , इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिर बनी हुई है और सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है।

इसके साथ ही कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम कायम है, लेकिन ‘‘घुसपैठ के प्रयास जारी हैं’’। उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिर बनी हुई है, सेना प्रमुख ने कहा कि ‘‘हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है।’’

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि उत्तरी सीमा पर आधुनिक उपकरण और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सेना प्रमुख ने जोर देकर कहा, ‘‘हम भारतीय सेना को एक आधुनिक, चुस्त, हर परिस्थिति के लिए अनुकूल, प्रौद्योगिकी-सक्षम बल बनाने की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।’’

सेना प्रमुख ने कहा कि पुणे में आयोजित 77वीं सेना दिवस परेड का विशेष महत्व है क्योंकि पुणे मराठा शासन के समय से ही शौर्य और वीरता का स्थान रहा है, उन्होंने कहा कि पुणे में सेना दिवस समारोह, इस क्षेत्र की विरासत के साथ हमारे गहरे जुड़ाव को दर्शाता है।

पुणे में पहली बार समारोह का आयोजन हुआ, सेना दिवस परेड (एडीपी) यहां बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप (बीईजी) एंड सेंटर में हुई जो सेना की दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है। उपेंद्र द्विवेदी, सेना प्रमुख “हमें गर्व है कि इस क्षेत्र ने हमें चार सेना अध्यक्ष और 48 चक्र सीरीज से सम्मानित वीर सैनिक दिए। इसलिए पुणे में सेना दिवस समारोह का आयोजन हमारे लिए केवल अवसर नहीं बल्कि इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत से हमारे गहरे संबंद्ध का प्रतीक है।”

“उत्तरी सीमाओं पर हालात स्थिर है लेकिन संवेदनशील भी है। हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार और सक्षम है। उत्तरी सीमाओं पर आधुनिक उपकरणों और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में खास ध्यान दिया गया है। विश्वास है कि तीनों सेनाएं देश केस प्रत्येक नागरिक के साथ मिलकर राष्ट्र के सामने आने वाली किसी भी चुनौती का मुकाबला करके देश के लिए हमेशा जीत हासिल करेंगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *