किसान आंदोलन खत्म होने के बाद 18 ट्रेनें बहाल, रेलवे ने की 250 ट्रेनें रद्द

[ad_1]

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बुधवार को 228 ट्रेनों को पूरी तरीके से कैंसिल कर दिया है। जबकि 29 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं, इनमें से पांच ट्रेनें ऐसी हैं जिनके रूट में बदलाव किया गया है। वहीं दूसरी ओर उत्तर पश्चिम रेलवे किसान आंदोलन के कारण स्थगित ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था, आंदोलन खत्म होने के बाद रद्द की गई सभी ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है। ऐसी 18 से अधिक ट्रेनें हैं।

जिन ट्रेनों को बहाल किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद, गाड़ी संख्या 19222, गाड़ी संख्या 19226, जम्मू तवी-जोधपुर, गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी, गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर, गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर, गाड़ी संख्या 04729, रेवाड़ी-फाजिल्का, गाड़ी संख्या 04730, फाजिल्का-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा, गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी और गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मू तवी शामिल हैं।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे का यातायात कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रहा था। किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया था। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया था। जहां रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान तो हुआ ही रेल यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वहीं जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें किसान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या नंबर 00979 आदर्श नगर से दिल्ली, गाड़ी संख्या नंबर 03086 अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03087 अजीमगंज से रामपुरहाट, गाड़ी संख्या नंबर 03094 रामपुरहाट से अजीमगंज, गाड़ी संख्या नंबर 03095- कटवाल से अजीमगंज, संख्या नंबर 03194 लालगोला से कोलकाता, गाड़ी संख्या नंबर 03367- कटिहार से सोनपुर, 03412- बरहरवा से रामपुर, 04154 कानपुर सेंट्रल – रायबरेली, 04399- जालंधर सिटी, 04479 जालंधर – पठानकोट, 04480 पठानकोट – जालंधर, 04491 फिरोजपुर कैंट -फाजिल्का और 04492 फाजिल्का – फिरोजपुर कैंट, 03085 अजीमगंज- नलहाटी इनमें शामिल हैं।

(आईएएनएस)

.

[ad_2]

Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *