Vidisha: साल 2020 में कोविड में मरने वाले 16 लोगों की अस्थियां मध्य प्रदेश के विदिशा में बेतवा नदी में विसर्जित की गईं, चार साल पहले उनकी मृत्यु के बाद से रखी गई इन अस्थियों का विसर्जन मुक्तिधाम सेवा समिति ने किया।
समिति ने ‘पितृमोक्ष अमावस्या’ के दिन ये विसर्जन किया, विदिशा में बेतवा नदी का काफी महत्व है। माना जाता है कि ये वो जगह है जहां भगवान राम ने अपने पिता दशरथ की अस्थियों को विसर्जित किया था।
मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने बताया कि ” मुक्तिधाम सेवा समिति के तत्वाधान में आज यहां पर हम सब लोग एकत्रित हुए हैं।मुक्तिधाम सेवा समिति का जो लॉकर है, उसमें 16 अस्थियां का जो विसर्जन नहीं हो पाया पूर्व में, आज उन सब चीजों को लेकर हम लोग यहां आए हुए थे। आज क्योंकि पितृ मोक्ष अमावस्या जो भी हमारे सनातन धर्म में सबसे बड़ी अमावस्या मानी गई है और आज इस पुण्य दिन इन सब आत्माओं का हम सब चाहते हैं कि ये प्रभु के चरणों में लीन हो जाएं और प्रभु अपने चरणों में स्थान दें इसलिए आज पूजा पाठ करवाके विधिवत इन सब चीजों को हमने किया है और इन 16 लोगों के हम परिजन बने हैं और वो सब कार्यक्रम आज यहां रखा गया था। ”
आर्कियोलॉजिस्ट गोविंद देवलिया ने बताया कि “आज हम यहां अज्ञात लोगों के, रजिस्टर में उनके नाम तो हैं, उनकी अस्थि विसर्जन करने जो लगभग पांच-छह सालों से मुक्तिधाम के लॉकर में रखी हुई थीं उनकी अस्थियां। उनके परिजन लेने नहीं आ रहे किन्हीं कारणों से, आर्थिक कारण भी हो सकते हैं, पारिवारिक कोई कारण हो सकते हैं, उनको विसर्जन करने का मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे जी ने तय किया और हम सब शहर के लोग यहां आए, अस्थि विसर्जन करने के लिए।”