MP News: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28.18 फीसदी वोटिंग हुई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनैतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने को इंदौर में वोट डाला। उन्होंने पिछले कुछ साल में मतदान को लेकर लगातार बढ़ रही जागरूकता पर खुशी जताई।
सुमित्रा महाजन ने कहा कि “बहुत अच्छा है, धीरे-धीरे जागृति आ रही है, अब हमारे स्वतंत्रता को 75 साल हो गए और इसलिए 75 साल बाद वो तो स्थिति बनना आवश्यक है कि अब मतदान जैसे हमारा अधिकार है, हम मानते हैं हमारा अधिकार मिला है और संविधान से अधिकार मिला है, तो उस अधिकार का इस्तेमाल करना हमारा कर्तव्य भी है।”