छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने फिर से विवादास्पद बयान दिया है। हिंदुओं के एक हो जाने और बुलडोजर चलाने की बात को सही बताते हुए धीरेंद्र कृष्ण ने फिर से बताया है कि वो जब तक जिंदा रहेंगे। तब तक ऐसी ही गलती करते रहेंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण की बातों से साफ है कि उसे अपनी किसी भी बात पर कोई अफसोस नहीं है। गौर करने वाली बात ये है कि जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ये बात कह रहे थे तो उस दौरान वहां कथा पंडाल में शिवराज सिंह सरकारर के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण का नया बयान
कथावाचन के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण कहते हैं, ‘दो दिन से हम खूब वायरल हो रहे हैं। दो दिन हो गए हैं वायरल पर वायरल हो रहे हैं। क्या करें भैया, हमारा जलवा हो गया। कई लोगों को मिर्ची लग रही है कि हमने बुलडोजर कह दिया। बोले बागेश्वर वाले बुलडोजर खरीद रहे हैं। किसी ने तो मांग की कि इस बाबा को बंद करो। अब उन्हें पता ही नहीं है कि हम बाबा हैं ही नहीं, हम तो ढाबा हैं। अब उन्हें कौन समझाए। हमने कहे धन्य है भारत, धन्य है यहां के लोग… हम जब तक जीवित हैं, जब तक प्राण रहेगा हमे पूरी जिदंगी ऐसी गलती करते रहेंगे।’