Madhya Pradesh: इंदौर में पांच हजार महिलाओं ने किया तलवारबाजी का प्रदर्शन

Madhya Pradesh: इंदौर के नेहरू स्टेडियम में पांच हजार से ज्यादा महिलाएं तलवारबाजी की कला दिखाने पहुंचीं। अपनी कला का प्रदर्शन करते वक्त महिलाओं ने पारंपरिक साड़ी भी पहनी हुई थी। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन के लिए इन महिलाओं ने दो महीने से ज्यादा की ट्रेनिंग ली थी।

आयोजन समिति के सदस्यों के मुताबिक महिलाओं ने तलवारबाजी के प्रदर्शन के अलावा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। महिलाओं की तलवारबाजी को देखने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने भी मंच पर सांकेतिक तलवारबाजी का प्रदर्शन किया।

प्रतिभागी रचना जोशी ने कहा कि “बहुत नया अनुभव मिला है, हमने ये तलवारबाजी दो महीने से हम सीख रह थे और हम यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा कि हम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुए हैं और इसका हिस्सा बने हैं तो बहुत अच्छा लगा। हमारे सेंटर पर 150 थी। पूरे इंदौर में अलग-अलग सेंटर थे, जहां पर सब सीख रहे थे और अभी यहां पर 5000 हैं कम से कम।”

इसके साथ ही कहा कि “मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा, हमारी यानि की देश की जो लड़कियां हैं, हमें बहुत ज्यादा गर्व हो रहा है कि हमारे हाथ में तलवार है। बहुत अच्छा लग रहा है कि हम जो पुरानी जो रीतियां चल रही हैं उन्हें वापस दोहरा रहे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।

आयोजन समिति सदस्यों का कहना है कि “मातृशक्ति के सम्मान में माननीय मुख्यमंत्री जी मैदान में, पूरा इंदौर मैदान में और ये प्रदेश ही नहीं ये पूरे विश्व का अनोखा कार्यक्रम है। एक साथ पांच हजार तलवारों को लहराना, ये अपने आप में एक अद्भुत कार्यक्रम था और मातृशक्ति को सम्मान और सेल्फ डिफेंस सीखें, जिसके लिए हमने ये किया था। आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है पांच हजार से ज्यादा बच्चियों ने तलवार घुमाई है और हमने बच्चियों को आत्मरक्षा सिखाई है और निश्चित ही यह बच्ची आगे जाकर बहुत अच्छा कार्य करेंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *