Madhya Pradesh: मंदसौर में भारी बारिश से पशुपति नाथ मंदिर हुआ जलमग्न, पुलिस जवान तैनात

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण पशुपतिनाथ मंदिर में शिवना नदी का पानी घुस गया। भगवान पशुपतिनाथ के सभी मुख शिवना नदी में आई बाढ़ के कारण जलमग्न हो गए हैं। मंदिर में पानी को देखते हुए श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है, मंदिर में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

मंदसौर और आस-पास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, कालाभाटा बांध के पांच गेट खोल दिए गए। अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के चार मुख आधे डूब चुके हैं और अगर इसी तरह बारिश होती रही तो गर्भगृह में जलभराव से पशुपति नाथ की प्रतिमा पूरी तरह डूब सकती है। तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने मंदिर में लगे बिजली उपकरण और दान पेटियां पहले ही हटा ली थीं।

सुरक्षा कारणों से मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं, पुलिस अधिकारी समरथ सिनम का कहना है कि “ये लगातार हो रही वर्षा के कारण शिवना नदी में जलस्तर बढ़ा है, भगवान श्री पशुपति नाथ महादेव की जो प्रतिमा है उसमें चार मुख जलमग्न हो गए हैं। बड़ी हर्ष का विषय लोगों में है आनन्दित हो रहे हैं। और दर्शन के लिए आ रहे हैं एलईडी के माध्यम से दर्शन भी कर रहे हैं। और अगर इसी प्रकार वर्षा होती रही तो संभावना है कि
पशुपति नाथ भगवान जी की मर्ति पूरी जलमग्न हो जाए।”

Madhya Pradesh: Madhya Pradesh: 

मंदसौर एसडीएम शिवलाल शाक्य ने बताया कि “मंदिर के गर्भगृह में पानी आ गया है लगभग तीन फीट पानी है अंदर और हम लोगों को जो भी अरेंजमेंट करना है वो हमारे हमने सारे कर लिए हैं। पुलिस भी है यहां पर और पानी लगभग तीन फीट होगा मंदिर में हम लोग नजर बनाए हुए हैं पूरे, अभी शहर में पानी बंद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *