Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के फूप शहर में पिछले दो दिनों में दूषित पानी पीने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कुछ और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, दूषित पानी के कुछ नमूनों में नाइट्रेट की ज्यादा मात्रा और बैक्टीरिया की मौजूदगी मिली है।
ऐसा माना जा रहा है कि पीने के पानी की सप्लाई वाली लाइन में नाली का पानी कहीं से जा रहा है, इलाके के मुख्य रूप से तीन नगरपालिका वार्डों में मरीजों के बढ़ने की जानकारी मिली है, इनमें उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या 84 हो गई है।
डॉक्टरों ने बताया कि “जहां तक वजह समझ में आ रही है उसकी वजह दूषित पानी है जिसके सेवन के कारण मरीज को ये पेट का इंफेक्शन फैला है जिससे कि मरीज को उल्टी और दस्त तथा हल्की पेट में मरोड और हल्के बुखार के लक्षण के साथ मरीज आ रहे हैं।”