Madhya Pradesh: पन्ना टाइगर रिजर्व में पाए गए सबसे ज्यादा 573 तेंदुए

Madhya Pradesh: राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की तरफ से हाल में की गई तेंदुओं की गिनती से पता चला है कि भारत में तेंदुओं की संख्या में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। तेंदुओं की सबसे ज्यादा संख्या मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कुल 3907 तेंदुओं की सूचना मिली है, जिसमें अकेले पन्ना टाइगर रिजर्व में 573 तेंदुओं को देखा गया है, टाइगर रिजर्व से लगे दूसरे जंगलों में रहने वाले तेंदुओं की संख्या 317 पाई गई है।

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक का कहना है कि “यह जो जनगणना का कार्य है ये जो टाइगर सेंसस होता है उसी के साथ ही ये कैमरा कैपिंग और अन्य डेटा इकट्ठा किए जाते हैं उसके माध्यम से उनका विश्लेषण करके ही वन्य प्राणियों की ये जानकारी प्राप्त होती है। उसी विश्लेषण से पहले टाइगर का फिगर बताया गया था और उसी का विश्लेषण करने के बाद अब जो है तेंदुए की संख्या को एनटीसीए के माध्यम से हम लोग को बताया गया है। जिसमें कि 573 की संख्या में तेंदुए यहां पर पाए गए हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “पन्ना टाइगर रिजर्व चूंकि अलग ही टाइगर रिजर्व है जिसके तहत सुरक्षा की काफी अच्छी व्यवस्था है और उसी व्यवस्था के कारण जो भी हमारे टाइगर हैं तेंदुआ हैं औऱ अन्य जो वन्य प्राणी हैं वे सुरक्षित हैं औऱ इसी सुरक्षा के कारण उनकी संख्या में वृद्धि हो रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *