Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर में एक पारिवारिक समारोह में आइसक्रीम खाने से कम से कम 40 बच्चे बीमार हो गए। ये समारोह सीहोर जिले के भाऊ खेड़ी में था, जहां बच्चों ने मटका कुल्फी (Icecream) खाई थी। बच्चों को इलाज के लिए आष्टा और जावर के सरकारी और निजी अस्पतालों में ले जाया गया।
सिविल अस्पताल के डॉ. संतोष करंजे ने बताया कि उनके पास सात बच्चे आए थे, जिन्हें दस्त और उल्टी की शिकायत थी। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत में सुधार है और उन्हें केवल बुखार है। संतोष ने बताया कि आइसक्रीम विक्रेता की तलाश की जा रही है और आइसक्रीम में क्या था, इसकी जांच की जा रही है।
डॉ. संतोष करंजे ने कहा, “टोटल की संख्या 40 के आसपास बताई है लेकिन हमारे यहां उनमें से सात बच्चे आएं हैं। उनको दस्त और उल्टी हो रही थी और काफी सुस्त हो रहे थे। हमने प्राथमिक उपचार कर दिया है अभी बच्चों की सेहत में सुधार है। बुखार है वो थोड़ी देर में ठीक हो जाएगा। ये वहां पर किसी ने बताया कि आइसक्रीम खाई हो जिसकी वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई है। आइसक्रीम वाले का हमने पता करवाया है कि क्या था उसमें या आइसक्रीम के अलावा और कुछ खाया होगा तो पता कर लेंगे। सुबह जांच हो जाएगी तो पता चल जाएगी। अभी बच्चे स्वस्थ हैं।”