Madhya Pradesh: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नहीं जीतेगी क्योंकि उसे लोगों ने परखा और खारिज कर दिया है।
विजयवर्गीय ने कहा कि जब कमल नाथ 15 महीने तक मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 900 वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि “मध्य प्रदेश में कांग्रेस परखी और नकारी जा चुकी है। 15 महीने तक कमल नाथ की सरकार रही। उन्होंने जनता से 900 वादे किए, जैसे किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाना, बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह देना, कर्ज माफ करना इत्यादि। उन्होंने बहुत सारी घोषणाएं कीं लेकिन उनमें से कोई भी पूरी नहीं हुई।”
बीजेपी पर राम मंदिर को पार्टी मुख्यालय बनाने के कमल नाथ को जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के वकीलों ने हलफनामे में दस्तावेज दिए हैं कि भगवान राम का कभी जन्म नहीं हुआ, उनका कोई अस्तित्व नहीं है। ये मेरा बयान नहीं है, ये वही है जो हलफनामे में लिखा है। तब कहां थे कमल नाथ, अब चुनाव जीतने के लिए भगवान राम और हनुमान को याद कर रहे हैं।”
Madhya Pradesh: 
उन्होंने कहा कि “मध्य प्रदेश में कांग्रेस टेस्टड और रिजेक्टेड है, 15 महीने कमल नाथ जी की सरकार रही। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने 900 वादे किए थे प्रदेश की जनता से, इनमें से बड़े-बड़े वादे किए थे। किसानों का कर्जा माफ, बेरोजगार नौजवानों को चार हजार रुपया भता, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का कर्जा माफ, जितने शिक्षक, गुरु है उनको रेगुलर करना। जो इनके पास गया उन्होंने घोषणा कर दी। एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई।”