Uttarakhand: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या ने बनाया नया रिकार्ड

Uttarakhand: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर पहुंच चुके हैं, जोकि अपने आप ने एक नया रिकॉर्ड है.

उत्तराखंड चार धाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले तीन सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2021 में 5 लाख 18 हजार, जबकि साल 2022 में ये आंकड़ा 46 लाख 27 हजार के पार पहुंच गया. इस साल 16 अक्टूबर तक ये आंकड़ा 50 लाख पार कर चुका है. सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने वाले हैं जिसके साथ गंगोत्री धाम की यात्रा समाप्त हो जाएगी.

आगामी 14 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो जाएंगे, इसके बाद अगले ही दिन 15 नवंबर को यमुनोत्री धाम के साथ-साथ केदारनाथ धाम के कपाट भी बंद होंगे. आखिर में 18 नवंबर के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिय बंद होने जा रहे हैं.

Uttarakhand: Uttarakhand:

इस साल की चार धाम यात्रा में उल्लेखनीय रूप से श्रद्धालुओं की संख्या देखी गई. लगभग 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चार धाम पहुंच चुके हैं. ये संख्या पिछले कुछ सालों से कई गुना ज्यादा है. चार धाम यात्रा में कोविड-19 के दौरान 5 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंचे थे और पिछले साल 46 लाख के करीब तीर्थयात्री देखे गए थे। चार धाम यात्रा को धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में बंद्रीनाथ धाम है, तमिलनाडु में रामेश्वरम धाम स्थित है, द्रारिका धाम गुजरात में है और जगन्नाथ पुरी धाम उड़ीसा में स्थित है. चार दिशाओं में स्थित इन चार धामों को आलौकिक माना जाता है जिनके दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में हर साल श्रद्धालु तीर्थयात्रा करने आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *