Indore: मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के पिता ने शक जताई है कि राजा की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी सोनम जादू-टोना पर यकीन करती थी।
इंदौर में अपने बेटे राजा रघुवंशी की तेरहवीं पर उनके पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटलीनुमा चीज टांग दी थी। उनके मुताबिक राजा ने उन्हें बताया था कि सोनम ने उससे कहा है कि इसे टांगने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी।
उन्होंने कहा कि राजा की हत्या के बाद उन्हें लगता है कि सोनम जादू-टोना में विश्वास करती है और उसने उनके बेटे पर इसका इस्तेमाल किया, राजा के पिता ने कहा कि उनकी बेटे की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा ने कहा कि उनके बेटे और सोनम दोनो ही ‘मांगलिक’ थे यानी दोनों की कुंडली में मंडल से जुड़े दोष थे लेकिन परिवार ने सोनम के पर परिवार के एक ज्योतिषी द्वारा सुझाए गए ‘मुहूर्त’ (शुभ समय) के अनुसार पारंपरिक तरीके से दोनों की शादी करवाई थी।
इस जोड़े ने 11 मई को शादी की और 20 मई को अपने हनीमून के लिए मेघालय चले गए।
राजा के पिता अशोक रघुवंशी नेकहा कि, “सोनम ने उसको बोला कि घर में टांग देंगे, इससे क्या है घर में बुरी नजर नहीं लगती है। जादू-टोना की कोई चीज होगी। गुड़िया थी, उसके नीचे एक तरफ पुड़िया बंधी थी। अब राजा आया बोला कि पापा यह बीच दरवाजे में टांग दो। मेरे बेटे को ही खा गई।”