Mumbai: दो हजार रुपये के नोट बदलवाने के लिए आरबीआई कार्यालय के बाहर लंबी लाइन

Mumbai: दो हजार रुपये के नोट बदलवाने के लिए सैंकड़ों लोग मुंबई के आरबीआई कार्यालय पहुंच रहे हैं, कार्यालय के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखी जा रही है। सात अक्टूबर को बैंकों में दो हजार रुपये के नोट बदलने की तारीख खत्म होने जा रही है, इसी वजह से आरबीआई कार्यालयों के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।

मुंबई के माहिम इलाके में रहने वाले मुस्तफा हुसैन ने कहा कि उन्हें दो हजार रुपये के नोट बदलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ बुजुर्गों को कुर्सियों पर बैठे देखा गया, जबकि कई लोग फुटपाथ पर बैठे अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

सुबह पांच बजे से बच्चे को गोद में लिए एक महिला अपनी बारी का इंतजार करती देखी गईं, महिला ने कहा कि उसे नहीं पता है कि उसकी बारी कब आएगी। 19 मई को आरबीआई ने दो हजार रुपये के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। लोग देश भर के 19 आरबीआई कार्यालयों में दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं।

लोग किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से आरबीआई के किसी भी कार्यालय में दो हजार रुपये के नोट भेज सकते हैं जिसके बाद वो रकम उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगी।

मुस्तफा हुसैन, नोट बदलवाने आया शख्स “मैं दो हजार रुपये के नोट चेंज कराने आया हूं। हम छह बजे से आए हुए हैं। तकलीफ तो अभी है पर क्या करेंगे। तकलीफ तो अभी बहुुत हो रही है। जब तक काम नहीं हो जाता तब तक बैठना पड़ेगा। चार बजे तक का समय है। दो हजार रुपये का नोट बदलने के लिए आए हैं। हम लोग पांच बजे आए थे। तकलीफ हो रही है, सुबह से अभी मिली है कुर्सी बैठने के लिए। हमें कुछ पता नहीं है कि कितने बजे तक नंबर आएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *