Maharashtra: देश सही दिशा में बढ़ रहा आगे- मोहन भागवत

Maharashtra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि भारत ने अच्छी गति हासिल कर ली है और देश के पास मौजूद विशाल नॉलेज बेस और अनुसंधान क्षमता के कारण जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

वह नागपुर में एक धर्मार्थ ट्रस्ट सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सीआईआईआईएमएस) में नेक्स्ट जेनरेशन सेक्वेंसिंग सुविधाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में चिकित्सा शोधकर्ताओं, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आक्रमण से पहले भारत विज्ञान और अन्य विधाओं में बहुत आगे था, जिसके बाद गुलामी और दूसरे कई कारकों से देश थोड़ा पीछे चला गया। इसके साथ ही कहा कि नए पहलुओं पर ज्ञान संचय करने और उसे दुनिया के साथ साझा करने की क्षमता रखने वाले भारत ने पिछले 20 सालों में बहुत अच्छी प्रगति की है।

मोहन भागवत ने कहा कि “आज बहुत अच्छी लहर पकड़ी है अपने देश ने कि अनेक क्षेत्रों में हमारे लोग आगे बढ़ रहे हैं और अनेक क्षेत्रों में आज दुनिया को भी हमसे सीखना पड़ रहा है। अच्छी बात है। नवी पीढ़ी में बहुत सारे इनोवेटर्स आज हैं, लेकिन जिस गति से समाज जा रहा है, जिस गति से विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले लोग जा रहे, उस गति से शासन-प्रशासन को जाना कठिन हो रहा है, ऐसा लगता है। क्योंकि उनको प्रोत्साहन के लिए बात तो है और पॉलिसी इनकी है। लेकिन वो नीचे तक पहुंचे, इसके लिए समय लग रहा है और ये जो समय लगता है उसके चलते… और इसीलिए मैंने कहा, कि देखो बदल रहा है, ये तो वक्त-वक्त की बात है। तो देर लगेगी, लेकिन अंधेर नहीं होगा, ये पक्का है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *