Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार सुबह मुंबई से पहली ‘छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई।
आईआरसीटीसी ने महाराष्ट्र सरकार और भारतीय रेलवे के सहयोग से विशेष रूप से तैयार की गई ‘छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन यात्रा’ शुरू की, ताकि महान मराठा राजा के गौरवशाली इतिहास और भव्य विरासत को प्रदर्शित किया जा सके।
छह दिनों तक चलने वाली ये यात्रा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू होगी। पर्यटकों को मराठा योद्धा से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर ले जाया जाएगा, जिनमें रायगढ़ किला, शिवनेरी किला, प्रतापगढ़ किला, पन्हाला किला, लाल महल, कस्बा गणपति शामिल हैं।
आईआरसीटीसी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 351वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मुंबई के सीएसएमटी से अपनी यात्रा शुरू करेगी और पुणे, सतारा और कोल्हापुर सहित पूरे महाराष्ट्र को कवर करेगी।
इसमें घूमना, होटल में ठहरने की व्यवस्था, शाकाहारी भोजन, स्थानांतरण और बीमा सभी शामिल हैं। एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा कार्यक्रम को इतिहास के प्रति उत्साही और पर्यटकों दोनों के लिए एक समृद्ध, शैक्षिक और आरामदायक अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “सबसे पहले सभी को शिवराज्याभिषेक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनवाएं देता हूं। 351 साल पहले आज ही के दिन स्वधर्म, स्वराष्ट्र, स्वभाषा इस प्रकार की त्रिसूत्री को लेकर हिंदवी स्वराज की स्थापना छत्रपति शिवराय ने की थी और ऐसे पवित्र दिन पर भारत सरकार के माध्यम से भारत गौरव यात्रा ट्रेन, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट आज शुरू किया गया है।
पांच दिन छत्रपति शिवाजी महाराज के जो प्रेरणा स्थली है चाहे फिर वो स्वराज की राजधानी रायगढ़ हो या फिर उनकी जन्मस्थली शिवनेरी हो ऐसे कई जगहों पर हमारे प्रवासियों को लेकर जाएगी। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का बहुत आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि हमारी प्रेरणा और हमारी गौरव ये दोनों को एक प्रकार से उजागर करने वाली दोबारा स्थापित करने वाली और हमारी तरुणाई को प्रेरणा देनी वाली इस ट्रेन को आज शुरू किया गया है।”