Maharashtra: ठाणे जिले में आग लगने से 15 गोदाम जलकर खाक

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में लगी आग में कम से कम 15 गोदाम जलकर खाक हो गए, इनमें से कुछ गोदाम में पेट्रोलियम उत्पाद भी रखे हुए थे।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के अग्निशमन अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि भिवंडी के वाडपे गांव में रात करीब तीन बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि दमकल के तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया। पाटिल ने बताया कि आग एक गोदाम में लगी थी जो अन्य गोदामों में भी फैल गई। अधिकारी ने बताया कि गोदामों में पेट्रोलियम और स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद, ‘कास्मेटिक’ और कपड़े सहित अन्य सामान रखा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं और पेट्रोलियम उत्पादों के जलने के कारण दुर्गंध आ रही थी, सूत्रों के अनुसार वहां रखे पेट्रोलियम उत्पादों के कारण स्थिति और बिगड़ गई।

भिवंडी अग्निशमन अधिकारी महेश पाटिल ने कहा कि “अभी वाडपे गांव में आग लगी हुई है। हमको तीन बजकर नौ मिनट पर कॉल आई। तीन बजकर 10 मिनट पर हमारी गाड़ी निकल गई। जब यहां आकर नजारा देखा तो पूरा गोदाम आग की चपेट में था। हम लोग आग बुझाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। हमने मदद के लिए दूसरे इलाके से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई हैं। उसके बाद हमको यहां पानी की बहुत दिक्कत हो रही है। टैंकर एक ही आ रहा है और भी भराकर घंटे घंटे में आ रहा है। इसीलिए आग वापिस वैसे ही पकड़ रही है।”

इसके साथ ही कहा कि ब्राइट लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि “यह तकरीबन ढाई तीन बजे के आस-पास आग लगी। ढाई से तीन के बीच में लगी है। हमारा गोदाम करीब 1 लाख 20 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। आग एक जगह से शुरू हुई और फिर हमारी साइट तक फैल गई। हमारा मानना ​​है कि अग्निशमन विभाग ने खराब सेवा प्रदान की। दमकल की गाड़ी दो घंटे बाद आई। अगर अग्निशमन विभाग ने जल्दी से काम किया होता तो हम गोदाम को बचा सकते थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *