Jammu Kashmir: श्रीनगर में डल झील और ज़बरवान पहाड़ियों के बीच बसे एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में तैयारियां जोरों पर हैं, क्योंकि ये गार्डन इसी महीने खुलने वाला है। अधिकारियों के मुताबिक इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन के 55 हेक्टेयर क्षेत्र में 74 किस्मों के लगभग 1.7 मिलियन यानी 17 लाख ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं।
मौसम की चुनौतियों के बावजूद कर्मचारी समय पर गार्डन तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पूरे गार्डन में बेहद सुंदर फूल लगाए गए हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने इस गार्डन की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर के पर्यटन सीजन को सिर्फ़ गर्मियों और सर्दियों से आगे बढ़ाना था। पिछले साल इस गार्डन में चार लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे थे। अधिकारियों को इस साल और भी ज़्यादा पर्यटक पहुंचने की उम्मीद है ताकि पिछला रिकॉर्ड टूट जाए।
ndleav