Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हाल में हुई बारिश के बाद डल झील से लगी सड़क पर गड्ढे बन गए। मशहूर बुलवार्ड रोड पर घाट नंबर 17 के पास एक बड़ा गड्ढा बन गया। यहां सैलानी शिकारों पर सैर के लिए आते हैं। लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिन्होंने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए यहां बैरिकेड लगाए, ताकि कोई हादसा न हो।
लोग गड्ढों को तुरंत भरने की मांग कर रहे हैं। उन्हें डर है कि इसका असर सैलानियों की आमद पर पड़ सकता है। आम लोगों और शिकारे चलाने वालों को भरोसा है कि अधिकारी फौरन गड्ढों को भरेंगे ताकि डल झील के किनारे सैर करने वाले लोग महफूज रहें।