Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच और घायल हो गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन “ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने सड़क के मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।”
ये हादसा घरोआ इलाके में उस वक्त हुई जब छह वाहनों का काफिला नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा की ओर जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “छह वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन पुंछ के निकट परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा।”
उन्होंने बताया कि हादसे में पांच सैनिक मारे गए और इतने ही जवान घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकी के पास हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
इस बीच, सेना ने इस हादसे में आतंकवाद के पहलू को खारिज कर दिया है।
अधिकारी ने कहा, “सूत्रों से पुष्टि के बाद आतंकवादी घटना की आशंका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। हमारी चौकी घटनास्थल से लगभग 130 मीटर दूरी पर है और बैकअप वाहन मुश्किल से 40 मीटर की दूरी पर मौजूद था।”
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने पांच बहादुर सैन्यकर्मियों की दुखद मौतद पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
‘व्हाइट नाइट कोर’ ने भी पांच बहादुर सैनिकों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।”