Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और बालटाल समेत कई ऊंचे इलाकों में गुरुवार सुबह बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार दोपहर तक कुछ जगहों खासकर घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने के आसार है।
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
इस बीच आसमान में बादल छाए रहने से श्रीनगर समेत पूरी घाटी में रात को तापमान बढ़ गया। हालांकि, कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।
कश्मीर में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है।