Russia-Ukraine War: ऐपल का रूस के खिलाफ बड़ा एक्शन, सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक

यूक्रेन में जारी जंग के बीच अब आईफोन कंपनी ऐपल ने रूस के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एप्पल ने रूस में सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की है। ऐपल ने रूस के न्यूज ऐप्स RT और Sputnik को App Store से हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने रूस में Apple Pay की सर्विस पर रोक लगाई थी।
गौरतलब हो कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद दुनिया के कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने पहले ही रूस पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, Apple ने रूस में सभी सेल चैनल्स में एक्सपोर्ट रोक दिया है। कंपनी का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित देशों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं। ऐपल की मानें, तो इसकी वजह रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला और हिंसा करना है। ऐपल हिंसा से प्रभावित देशों के साथ लगातार संपर्क में है। यूक्रेन लगातार रूस पर दबाव बनाने की मांग कर रहा है। इसके तहत हर तरह के आर्थिक प्रतिबंध के जरिए रूस को अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है। इस कोशिश में ऐपल ने अपने योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *