Nepal: महाशिवरात्रि के अवसर पर नेपाल और भारत से बुधवार को बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे हैं।
मंदिर का प्रबंधन करने वाले पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि करीब 4,000 साधु और हजारों की संख्या में श्रद्धालु बागमती नदी के तट पर स्थित पांचवीं शताब्दी के इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए काठमांडू पहुंच रहे हैं।
इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी और 5,000 स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर महाशिवरात्रि को तड़के दो बज कर 15 मिनट पर खोल दिया गया और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के चारों द्वारों से शिवलिंग के दर्शन की व्यवस्था की गई है।
हिमालय को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है और नेपाल में शैवों की एक बड़ी संख्या है, जिनके मुख्य देवता भगवान शिव हैं।