किस्मत हो तो ऐसी। जिस लॉटरी के टिकट को फेंका कूड़ेदान में, उसी ने खोल दिया जैकपॉट का पिटारा

नमिता बिष्ट

किस्मत का खेल ऐसा होता है कि कभी भी किसी को अमीर बना दे और किसी को भी सड़क पर ला दे। बहुत से लोग रातों रात करोड़पति बनने के लिए कई तरह के जतन करते है। जिसमें एक लॉटरी भी है। जो कभी भी किसी की किस्मत बदल सकती है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो जिंदगी भर लॉटरी का टिकट खरीदते हैं और उनको एक रुपये तक नहीं मिलता। हालांकि बहुत ही कम ऐसे नसीब वाले होते हैं जो पलक झपकते ही मालामाल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ अमेरिका की एक महिला के साथ भी हुआ, महिला ने अपनी लॉटरी का टिकट कूड़ेदान में फेंक दिया था, लेकिन किस्मत का खेल देखो। जिस टिकट को महिला ने फेंक दिया था उसी ने उसे करोड़पति बना दिया।

कूड़ेदान में फेंक दिया था लॉटरी का टिकट

अमेरिकी की 60 वर्षीय जैकलीन लेह ने लगभग 200,000 डॉलर यानी करीब 1.6 करोड़ रुपये लॉटरी में जीत लिए हैं। विजेता होने का पता लगने से पहले उन्होंने अपने लॉटरी टिकट को कूड़ेदान में फेंक दिया था। जैकलीन लेह ने नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उन्हें नहीं पता था कि 5 डॉलर हॉट 5 का स्क्रैच-ऑफ एक वीनिंग टिकट था। उन्होंने कहा कि ‘ मैं वास्तव में इसे फेंकने वाली थी’।

1.6 करोड़ जीतने पर चीखने-चिल्लाने लगी महिला

महिला ने कहा कि ये जानकर उन्हे यकीन नहीं हो रहा था कि जिस टिकट को उसने कूड़ेदान में फेंका था, उसने उसे इतना बड़ा पुरस्कार दिला दिया। वहीं रिश्तेदारों को बताने से पहले वह चीख-चीख कर चीखने-चिल्लाने लगी। उन्होंने कहा कि ’मैंने अपनी बेटी से इस बारे में कहा लेकिन उन्हें भी यकीन नहीं हुआ।

पिछले हफ्ते मिशिगन के शख्स ने जीता 1.5 करोड़

पिछले हफ्ते भी अमेरिका के मिशिगन में रहने वाले एक शख्स की लॉटरी लग गई थी। उन्होंने बताया था कि उसकी पत्नी द्वारा किराने की दुकान पर भेजा जाना उसके लिए बेहद भाग्यशाली साबित हुआ। उसने लॉटरी में 190,736 डॉलर यानी करीब 1.5 करोड़ रुपये जीते थे। 46 वर्षीय प्रेस्टन माकी ने कहा कि अगर उनके पास पत्नी का मैसेज नहीं आता तो वो लॉटरी का टिकट नहीं खरीदते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *