India Club: लंदन का इंडिया क्लब बंद, भारत की आजादी के आंदोलन से था रिश्ता

India Club:  लंदन में इंडिया क्लब स्थायी रुप से बंद हो गया है, इस क्लब का संबंध भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से था। इस क्लब की दीवारों पर भारतीयों की तस्वीरें लगी हैं, क्लब की स्थापना कृष्ण मेनन ने की थी जो ब्रिटेन में स्वतंत्र भारत के पहले high commissioner थे।

बता दें कि पारसी मूल के मार्कर 1997 से क्लब को बर्बादी से बचाने के बाद से अपने परिवार के साथ इसे चला रहे थे, मार्कर परिवार ने ‘सेव इंडिया क्लब’ अपील से शुरुआती लड़ाई जीत ली थी। लेकिन जिंदगी के लिए जरूरी खर्च और तेजी से बढ़े किराए के सामने मार्कर फैमिली हार गई।

मध्य लंदन में भारत की याद दिलाने वाले इस छोटे से क्लब से जुड़ी बहुत सी यादें हैं, पहले सैकड़ों पर्यटक रोजाना इस क्लब में आकर यहां के पकवानों का मजा लेते थे लेकिन अब यह क्लब और वो स्वाद इतिहास बन चुका है। लोगों का कहना है कि कोवेंट गार्डन क्षेत्र में नए परिसर की तलाश कर रहे हैं क्योंकि हम भविष्य की पीढ़ी के लिए इसे जारी रखना चाहते हैं। हम लोगों के आनंद के लिए एक नई जगह पर नया इतिहास बनाना चाहते हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इंडिया क्लब जारी रहेगा।

India Club:  India Club:

तो मार्कर परिवार का कहना है कि हमें जो समर्थन मिल रहा है उससे हम पूरी तरह से उत्साहित हैं और हमने जनता से इतनी बड़ी प्रतिक्रिया की कभी उम्मीद नहीं की थी। कुछ लोग कह रहे हैं कि हम आना चाहते हैं और हमें समर्थन देना चाहते हैं। इसलिए हम उन लोगों के प्रति बहुत आभारी हैं जिन्होंने ऐसा किया है।

वहीं स्टाफ ने बताया कि आज हमारा यहां आखिरी दिन है, मुझे इसके लिए बहुत दुख हो रहा है। हमारा क्लब साढ़े चार पांच बजे खुलता था और ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत दुख हो रहा है क्योंकि यह बंद होने वाला है। वे नया परिसर पाने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम फिर से इसे खोलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *