रूस-यूक्रेन के बीच जंग का असर: कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के पार, भारत में भी बढ़ेंगे पेट्रॉल-डीज़ल के दाम!

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उछाल जारी है। नतीजतन कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। बता दें कि बुधवार को कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड पांच फीसदी की तेजी के साथ 110 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया, जिससे कीमतों में अचानक 7 फीसदी का उछाल आ गया। बता दें कि किमतें बढ़ने के बाद क्रूड के भाव 2014 के बाद सबसे ऊंचाई पर पहुंच गई। यूक्रेन और रूस की लड़ाई अब तेल क्षेत्रों में भी फैल गई है।

चुनाव के बाद बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
दुनिया के कई देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमत रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है लेकिन भारत में दिवाली के बाद से किमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। माना जा रहा है कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के बात पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी इजाफा हो सकता है। दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये लीटर है। लेकिन अगले कुछ दिनों में इसमें 12 से 15 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है।

दुनियाभर में हो सकता है ऊर्जा संकट
IEA ने कहा है कि ऑयल रिजर्व से भी तेज जारी होने के बाद कीमतों पर खास असर नहीं दिख रहा। ऐसे ही बढ़ोतरी होती रही तो दुनियाभर में ऊर्जा संकट पैदा हो सकता है। अमेरिका ने अपने रिजर्व में से 3 करोड़ बैरल तेल बाजार में जारी किया है। हालांकि, जिस तरह दुनियाभर में तेल की खतप बढ़ रही, रिजर्व में रखे तेल इसके लिए काफी नहीं होंगे। कोरोना महामारी से पहले दुनियाभर में रोजाना 10 करोड़ बैरल तेल की खपत हो रही थी।

गौरतलब हो कि रूस दुनिया की तीसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है। पूर्वी यूरोप में संघर्ष तेज होने से तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। जिससे सप्लाई के प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है। वहीं युद्ध की वजह से रूस से क्रूड ऑयल की सप्लाहई पर असर पड़ा और कीमतों में अचानक 7 फीसदी का उछाल आ गया, ग्लो बल एग्रीमेंट के अनुसार कच्चेऔ तेल की सप्लाोई नहीं हो पा रही है। जापान, अमेरिका सहित IEA के सदस्योंा ने अपने रिजर्व में से 6 करोड़ बैरल तेल जारी करने की तैयारी की है, लेकिन यह एक दिन के तेल खपत से भी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *